November 8, 2024

जिले में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सात जनवरी तक आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित

कलेक्टर श्री झा ने जारी किए आदेश

कोरबा। जिले में पिछले कुछ दिनों से चल रही ठण्डी हवाओं और शीत लहर जैसी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर संजीव झा ने जिले के सभी आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर श्री झा ने इस संबंध में जरूरी आदेश जारी कर दिए हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों की 07 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। अवकाश अवधि में सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण किया जाएगा। साथ ही सामुदायिक गतिविधियों एवं शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत् किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी स्कूलों में भी बच्चों को अत्यधिक ठण्ड एवं कोहरे के प्रकोप से बचाने के लिए शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है। आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को भी ठण्ड से बचाने के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है।

Spread the word