December 24, 2024

चीफ इंजीनियर के प्रवास पर ट्रायल हेतु खोले गए बांगो डैम के 11 गेट

कोरबा 17 अगस्त। माचाडोली के मिनीमाता बांगो बांध में पानी की आवक कम नहीं हो रही है। कोरिया जिले और परियोजना के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश से बांध का जलस्तर कल 358.80 मीटर तक पहुंच गया था। बांध अपनी अधिकतम क्षमता का 93 प्रतिशत से भी अधिक भर गया है। ऊपरी इलाकों में अधिक बारिश होने के कारण डेम का भराव बढ़ता ही जा रहा है जिससे शासन-प्रशासन द्वारा पल पल की खबर रखकर गेट को खोला जा रहा है। इसी क्रम में आज बांध के 11 गेट ट्रायल में खोले गए थे।

मिनीमाता बांध के कार्यपालन यंत्री केशव कुमार ने बताया की आज हसदेव बांगो बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर इंद्रजीत प्रवास पर आए थे। उन्होंने ट्रायल के लिए सभी गेट खुलवाया था।

इसी प्रकार और बारिश होती रही तो बांगो डैम के गेटों के लेवल को बढ़ा दिया जाएगा। प्रशासन ने ग्रामीणों को पहले से अलर्ट जारी कर दिया गया था और राहत कार्य के लिए प्रशासन पहुंच चुकी है।

Spread the word