September 20, 2024

न्यूज़ एक्शन का असर: कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने किया बारदाना घोटाला मामले में केन्द्र प्रभारी और क्वालिटी इंस्पेक्टर को निलंबित

कोरबा 17 अगस्त। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बहुचर्चित बारदाना घोटाला
को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के कटघोरा छूरी केन्द्र प्रभारी और क्वालिटी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने यह कार्यवाई डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नंदिनी साहू की अगुवाई में मामले की जांच के लिए गठित तीन
सदस्यीय समिति का जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद की है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कटघोरा छुरी वेयर हाउस के केन्द्र प्रभारी विजय
निगम और क्वालिटी इंस्पेक्टर संजय जांगड़े को निलंबित किया है
ज्ञात हो कि नागरिक आपूर्ति निगम के कटघोरा छुरी गोदाम में नये की जगह पुराने बारदाने में कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने का खुलासा किया गया
था। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नंदिनी साहू की अगुवाई में तीन सदस्यों की टीम से मामले
की जांच कराया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है।
उल्लेखनीय है कि जांच टीम ने गोदाम में चावल के एक लाट की जांच की थी। उसी में मिली अनियमितता के बाद यह कार्रवाई की गयी है।
Spread the word