November 24, 2024

पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर, कार में लोड 21 किलोग्राम गांजा जब्त

0 रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे तस्कर
कोरबा। पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वे झारखंड से लग्जरी कार में गांजे का खेप लेकर कोरबा आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे तस्करों को घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपियों से 31 पैकेट में भरकर लाए जा रहे 21 किलो 200 ग्राम गांजा सहित कार को जब्त किया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जिले में नशा के खिलाफ ऑपरेशन निजात चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना चौकी प्रभारी न सिर्फ लोगों को नशा से दूर रहने जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उरगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मेहरून कलर के झारखंड पासिंग कार की डिक्की में गांजा लेकर करतला से भैसमा की ओर आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने आला अफसरों को मामले से अवगत कराया। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कार्रवाई के लिए निर्देश जारी कर दिए। एएसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन व सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर दी गई। यह टीम गांजा तस्करों की तलाश में जुटी थी, इसी बीच मुखबिर से खबर मिली कि झारखंड पासिंग कार उरगा रेलवे फाटक में खड़ी है। उसमें सवार युवक फाटक खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही संयुक्त टीम मौके पर जा पहुंची। टीम ने घेराबंदी कर कार में सवार तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम ग्राम पाथेन नाला, थाना सालबोली, जिला पश्चिम मेदनीपुर वेस्ट बंगाल निवासी पतित महतो (24) बताया। वहीं दो अन्य धुपन कुमार राय यादव (23) ग्राम बस्ती जलाल, थाना दिघवारा, जिला छपरा बिहार तथा संदीप बाघ (25) ग्राम लेंद्रमाल, थाना कंतमाल, जिला बोउध ओडिशा थे। जब कार की तलाशी लगी गई तो डिक्की में गांजा रखा मिला। पुलिस ने इंडिगो कार क्रमांक जेएच 15 एच 3032 सहित छोटे बड़े 31 पैकेट में रखे 21 किलो 200 ग्राम गांजा को जब्त कर लिया। आरोपियों से जब्त गांजा की कीमत करीब 2 लाख 12 हजार रुपये आंकी गई है। बहरहाल मामले में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word