December 25, 2024

छत्तीसगढ़ में मानसून अगले 4 दिन रहेगा सक्रीय, बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. यही वजह है कि पिछले 2 दिनों से प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हो रही है. बस्तर संभाग में नदी नाले उफान पर हैं. वहीं मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक ब्लू प्रेशर बना हुआ है. साउथ में एक फ्री जोन है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में भी मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

धूप खिलने की संभावना कम

मौसम विज्ञानी आरके वैश्य ने बताया कि राजधानी समेत प्रदेश के 19 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. अभी दो तीन दिनों तक ऐसी स्थिति रहेगी. हल्के बादल व हल्की से मध्यम वर्षा होगी. अगले 4 दिनों तक धूप खिलने की संभावना कम है।

प्रदेश में अब तक इतनी हुई औसत बारिश

प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 763.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 1491.4 मिमी और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 484.2 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।

सरगुजा में 553.1 मिमी, सूरजपुर में 1025.6 मिमी, बलरामपुर में 702.5 मिमी, जशपुर में 886.5 मिमी, कोरिया में 771.1 मिमी, रायपुर में 621.8 मिमी, बलौदाबाजार में 627.6 मिमी बारिश दर्ज कि गई है। इसके साथ ही गरियाबंद में 693.2 मिमी, महासमुंद में 868.5 मिमी, धमतरी में 734.0 मिमी, बिलासपुर में 743.2 मिमी, मुंगेली में 513.5 मिमी, रायगढ़ में 705.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 644.5 मिमी तथा कोरबा में 926.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 748.8 मिमी, दुर्ग में 620.8 मिमी, राजनांदगांव में 567.3 मिमी, बालोद में 688.5 मिमी, बेमेतरा में 616.6 मिमी, बस्तर में 698.3 मिमी, कोण्डागांव में 1027.0 मिमी, कांकेर में 650.8 मिमी, नारायणपुर में 879.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1005.8 मिमी तथा सुकमा में 872.5 औसत दर्ज की गई है।

Spread the word