December 25, 2024

तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, बाल बाल बचा चालक

कोरबा। मुड़ापार बाइपास रिंग रोड में देर रात्रि 1 से 2 बजे की बीच कोयला लोड ट्रेलर वाहन शराब भट्ठी के समीप मोड़ पर एकाएक चालक की लापरवाही से पलट गया। घटना में ड्राइवर को हल्की चोट आई है। बताया जा रहा ट्रेलर वाहन कोयला ले कर रायगढ़ जाने निकला था। गनीमत रही किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात बहुत जोरदार आवाज सुनाई दी। बाहर निकल कर देखा तो कोयला लोड वाहन रोड पर पलटा हुआ था। गनीमत रही कि बगल में ही शराब भट्ठी व सड़क किनारे चखना सेंटर संचालित है, जिससे देर तक मंदिरा प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है। घटना कुछ समय पहले की होती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

Spread the word