December 25, 2024

कानून व्यवस्था बनाए रखने प्रशासन का करें सहयोग : रामपुकार

कोरबा। समाज का कोई भी व्यक्ति अफवाह में नहीं जाएं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया में प्रचारित अफवाहों पर ध्यान न दें। क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बना रहे इसके लिए समाज में रहने वाले सभी व्यक्ति को जवाबदेही लेनी होगी। अपनी जवाबदेही से कभी दूर न हटें। अपने कर्मों से किसी व्यक्ति या समुदाय के धार्मिक भावना में ठेस नहीं पहुंचे, इसका ध्यान सभी को रखना है। उक्त बातें राम पुकार पंडित दीपका मंडल भाजपा कोषाध्यक्ष ने दर्री सीएसपी आर. गुरिया से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करे।

Spread the word