December 26, 2024

सिटी बसों का परिचालन शुरू होने से मिली राहत

कोरबा। कोविड काल की शुरुआत के साथ ही लॉकडाउन हुए सिटी बस करीब पौने 3 साल बाद अनलॉक हुई। सोमवार से अलग-अलग रूट पर सिटी बस दौड़ते दिखी। हालांकि अभी यात्रियों के लिए सिटी बस की सुविधा शुरू नहीं हुई है, बल्कि ट्रायल रन किया जा रहा है। ट्रायल रन में समस्या आने पर उसे दूर करके यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी बस सड़क पर उतारी जाएगी।
कोरबा जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने नए ऑपरेटर को सभी सिटी बसों के मरम्मत कर उनके परिचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। पहले फेस में 10 बसों को तैयार करके उनका फिटनेस हासिल किया, फिर निर्धारित रूट पर परिचालन के लिए परिवहन विभाग से परमिट के लिए आवेदन किया गया। बालको, रजगामार, कटघोरा, चांपा समेत अन्य रूट पर सिटी बस चलने लगी है। बस को देख लोगों को लग रहा है कि यात्री सुविधा शुरू हो गई है। इससे लोग उत्साहित होने लगे हैं। अफसरों के मुताबिक लोगों की सुविधा के नजरिए से पूर्व के सभी तय रूट पर सिटी बस चलाया जाएगा। अभी 2-3 दिन तक सिटी बस का ट्रायल रन चल रहा है। कुछ खामियां होने पर वेंडर की ओर से दूर करने के बाद सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। 10-10 बस का परमिट लेते हुए सभी रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सिटी बस के चालकों ने बताया कि शुरुआत में जिस रूट पर परमिट है, उसमें ट्रायल के तौर पर सिटी बस चलाने को कहा गया है। 2-3 दिन तक ट्रायल रन के दौरान खिड़की के शीशे का बजना, बीच रास्ते में खराबी आना या अन्य समस्या सामने आएगी तो उसे सुधार किया जाएगा।

Spread the word