November 7, 2024

वनाधिकार और भू-विस्थापितों की मांगों को सीएम तक पहुंचाने 2 घंटे तक रैनपुर में किया धरना प्रदर्शन

कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कटघोरा विधानसभा आगमन पर भू-विस्थापितों को नियमित रोजगार देने और वन भूमि पर काबिजों को वनाधिकार पट्टा देने की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए धरना प्रदर्शन की घोषणा छत्तीसगढ़ किसान सभा ने की थी। घोषणा अनुसार किसान सभा ने नोनबिर्रा के बगल गांव रैनपुर में 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद दीपका थाना प्रभारी ने मांगपत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और कटघोरा एसडीएम ने मुख्यमंत्री से कटघोरा में मिलकर चर्चा करने का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
किसान सभा के नेता जवाहर सिंह कंवर और प्रशांत झा ने कहा है कि वनाधिकार के मुद्दे पर कोरबा जिले में सरकारी दावों की पोल खुल गई है। पूरे जिले में वन भूमि पर कबीजों की बेदखली का अभियान चल रहा है। पुराने आवेदनों को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया है और नए आवेदन पत्र तो लिए ही नहीं जा रहे हैं। जहां आवेदन लिये भी जा रहे हैं वहां आवेदकों को पावती नहीं दी जा रही है। इस मामले पर मुख्यमंत्री का अपने प्रशासन पर ही कोई नियंत्रण नहीं है। किसान सभा के नेताओं ने आगामी दिनों में वन भूमि से बेदखल लोगों को पुन: काबिज कराने की मुहिम छेड़ने और वनाधिकार पट्टा के लिए आंदोलन का विस्तार करने की घोषणा की है।

Spread the word