December 27, 2024

शिव बनर्जी होंगे पाली के नए एसडीएम

कोरबा। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन कर बुधवार को संयुक्त कलेक्टर-डिप्टी कलेक्टर के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जारी आदेश में शिवकुमार बनर्जी संयुक्त कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी (रा.)-अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाली के पद पर पदस्थ किया गया है। वर्तमान में वे जिला कार्यालय कोरबा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। वहीं अनुविभागीय अधिकारी (रा.)-अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाली के पद पर कार्यरत् मनोज कुमार खांडे डिप्टी कलेक्टर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा नियुक्त किया गया है।
बता दें कि मंगलवार को कटघोरा ब्लॉक में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पहुंचे थे। इस दौरान एक किसान ने वन अधिकार पट्टा को लेकर अपनी व्यथा सुनाई था। किसान का दुखड़ा सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने जांच करने का निर्देश दिया था। इसी मामले के तहत जिला दण्डाधिकारी ने एक आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से पाली एसडीएम को हटाने का निर्णय लिया है। इस बात की चर्चा जम कर कलेक्टोरेट में हो रही है। अब पाली के नए अनुविभागीय दंडाधिकारी शिवकुमार बनर्जी होंगे।

Spread the word