आकृति महिला मंडल ने लगाया आनंद मेला
0 विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक हुए शामिल
कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह के बसंतपुर आवासीय परिसर में आकृति महिला मंडल (सीनियर क्लब) ने आनंद मेला का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार एवं उनकी धर्मपत्नी प्रभा कटियार रहीं।
प्रबंध निदेशक ने व्यंजनों की तारीफ करते हुए आनंद मेला के आयोजन की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थानों में ऐसे आयोजनों से सामाजिक सद्भाव व सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है। इस अवसर पर उन्होंने आकृति महिला मंडल के लोगो का विमोचन भी किया। आनंद मेला से पहले प्रबंध निदेशक कटियार ने विद्युत संयंत्र के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चाएं भी कीं। कार्यपालक निदेशक बंजारा ने आवासीय कॉलोनी के अधूरे कार्यों व कुछ समस्याओं से प्रबंध निदेशक को अवगत कराया। इस पर उन्होंने जल्द ही सभी कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। आनंद मेला में आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष निवेदिता बंजारा एवं कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने मुख्य अतिथि एसके कटियार एवं प्रभा कटियार का पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। आनंद मेला का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों ने भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर किया। अध्यक्ष निवेदिता बंजारा ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, आलोक लकरा, रामजी सिंह, आरजी देवांगन और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी, डीएसपीएम कोरबा पूर्व के कार्यपालक निदेशक बीडी बघेल, केटीपीएस कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता रजनीश जांगड़े, संकल्प महिला मंडल कोरबा पश्चिम की अध्यक्ष अर्चना डोंगरे, प्रेरणा महिला मंडल कोरबा पूर्व की अध्यक्ष सोनिया बघेल व सुनीता जांगड़े की उपस्थिति रही। प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों ने आनंद मेला में लगाए गए विभिन्न पकवानों के स्टॉल का निरीक्षण किया। आंनद मेला में महिलाओं एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था। मेला की आवश्यक व्यवस्था को उपाध्यक्ष अर्निका लकरा, लता कोसरे, नीना तिवारी, कमला सिंह, चारू देवांगन, सचिव दीपा साहा, संयुक्त सचिव सुषमा तारेंद्र, कोषाध्यक्ष पूनम कश्यप, क्रीड़ा सचिव सुमन ठाकुर, सांस्कृतिक सचिव नीतू देववत्त ने संभाला। आनंद मेला में महिला मंडल की पदाधिकारियों एवं सदस्यों, सिविल एवं इलेक्ट्रिकल, मेंटेनेंस समेत समस्त विभाग का भरपूर सहयोग रहा।