तीन आबां केंद्रों में कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन 7 फरवरी तक
कोरबा। महिला एकीकृत बाल विकास विभाग के परियोजना हरदीबाजार अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र धौराभाठा (ग्राम कोरबी) में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आवासपारा (बम्हनीकोना) व खम्हरिया में सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास व सहायिकाओं के लिए 8वीं पास अनिवार्य है। भर्ती के लिए आयु 18 से 44 वर्ष तथा जहां आवेदन किया जा रहा हो, उसे उस ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है। अनुभवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को उम्र में 3 साल की अतिरिक्त छूट है।
भर्ती में शासन के निर्देशानुसार पहली बार सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के सर्वे सूची के स्वत: शामिल सूचकांक एवं वचन सूचकांक के अनुसार गरीबी रेखा का निर्धारण किया जाएगा जो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली की ओर से जारी किया जावेगा। इनके साथ ही विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा होने पर अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग से संचालित कन्या आश्रम में पढ़े होने पर, पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका होने पर, अनुसूचित जाति-जनजाति के आवेदक होने पर संबंधित सक्षम अधिकारी के प्रमाण पत्र जमा करने से अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान है। इच्छुक अभ्यर्थी 7 फरवरी तक स्वप्रमाणित आवेदन एवं संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदीबाजार में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिकारी जानकारी जनपद पंचायत पाली, बाल विकास परियोजना हरदीबाजार एवं संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है।