November 8, 2024

ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने सीएम को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

0 कटघोरा रेस्ट हाउस में संगठन के प्रतिनिधियों ने भू-विस्थापितों की समस्या पर अपनी बात रखी
कोरबा।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत कटघोरा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर भू-विस्थापितों की समस्या पर अपनी बात रखी।
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कोरबा जिले में पिछले 60 सालों से भू-अर्जन से प्रभावित किसानों की पीड़ा और दुर्दशा को बताते हुये भू-विस्थापित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए आहुति देने वाले मूल निवासी जल, जंगल, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी समस्या का निराकरण होने की बजाय और विकराल होते जा रही है। संगठन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में परियोजना एवं एरिया स्तर पर पुनर्वास समिति का गठन एवं छोटे खातेदारों को रोजगार प्रदान किया जाए। शासकीय-वन भूमि पट्टे की भूमि में स्थित परिसम्पतियों का 100 फीसदी सोलिशियम व बसाहट की सुविधा प्रदान किया जाए। लंबित रोजगार के प्रकरणों का निराकरण किया जाए व मुआवजा प्रदान किया जाए। गांव की आंशिक जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उसके स्थान पर गांव की संपूर्ण जमीन का अधिग्रहण किया जाए। वर्षों पूर्व अधिग्रहित जमीन का वास्तविक मूल खातेदारों को वापस किया जाए। जिला खनिज न्यास निधि की राशि का उपयोग भू-विस्थापितों व प्रभावित परिवार के बच्चों की शिक्षा पर किया जाए। साथ ही नि:शुल्क मेडिकल सुविधा, स्वरोजगार व्यवसाय के लिए आर्थिक अनुदान दिया जाए। भू-विस्थापितों को वैकल्पिक रोजगार प्रदान किया जाए। ठेका कार्यों 20 फीसदी भागीदारी सुनिश्चित किया जाए। आउटसोर्स ठेका कंपनियों में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दिया जाए। विस्थापित परिवारों को राज्य शासन क्रियान्वित रोजगार मूलक लघु उद्योगों के लिए कौशल उन्नयन कर आर्थिक अनुदान देकर व्यवसाय प्रदाय किया जाए आदि शामिल है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के सपुरन कुलदीप, विजयपाल सिंह, श्यामू जायसवाल, बृजेश श्रीवास, रुद्रदास महन्त, कुलदीप सिंह राठौर, संतोष दास आदि उपस्थित रहे।

Spread the word