चोरी कर बदल दिया घर का ताला, चाबी आंगन में फेंका
कोरबा। क्षेत्र में एक ऐसा भी चोर सामने आया है जिसने चोरी करने के बाद घर का ताला बदल दिया और चाबी आंगन में फेंक दी। अब चोर ने ऐसा क्यों किया, यह तो चोर के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा, पर चोर के इस हरकत की चर्चा उस इलाके में लोगों की जुबान पर है।
जानकारी के मुताबिक सीएसईबी पुलिस सहायता केन्द्र अंतर्गत पुरानी बस्ती कोहड़िया स्कूल पारा में महेंद्र सिंह ठाकुर नगर निगम कर्मी निवासरत है। वह मकान में ताला लगाकर चाबी पड़ोसी को दे दिया था जो महेन्द्र की पाली गयी बिल्ली को ताला खोलकर खाना देता था और ताला बंद कर देता था। 15 जनवरी को रात्रि 10 बजे पड़ोसी आत्मा दास ने बिल्ली को खाना देकर ताला बंद किया और 16 जनवरी को सुबह 7 बजे फिर बिल्ली को खाना खिलाने पहुंचा तो दरवाजे पर दूसरा ताला लगा था। उसकी चाबी आंगन में पड़ी थी। उस चाबी से ताला खोलने के बाद भीतर जाने पर घर का सामान अस्त-व्यस्त दिखा। पड़ोसी ने तुरंत महेन्द्र को सूचना दी, बिलासपुर से आकर देखा तो सैमसंग कंपनी का टीवी, ओप्पो कंपनी का दो स्मार्ट फोन, विवो कंपनी का स्मार्ट फोन, एक आयरन, 19 पैकेट साबुन, एक पैकेट निरमा पाउडर तथा हथौड़ी, पेचकस, प्लायर कुल कीमती 39,350 रुपये का चोरी होना पाया। महेंद्र ने इधर-उधर चोर तथा सामान का पता तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चलने पर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।