January 14, 2025

वाहन और मकान को स्कॉर्पियो से किया क्षतिग्रस्त, फिर लगाई आग

कोरबा। हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम खम्हरिया में एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। अपनी स्कॉर्पियो वाहन से उसने दो बाइक, चार पहिया वाहन के साथ ही एक मकान को ठोकर मारकर नुकसान पहुंचाया फिर उसमें आग लगा दी। उसने ऐसा क्यों किया इस बात का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध कायम कर पतासाजी शुरू कर दी है।
हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम खम्हरिया में बीती रात एक युवक ने अपनी हरकतों के कारण पूरे गांव में दहशत फैला दी। देर रात गांव पहुंचे सुनील केंवट ने पहले तो किसी बात को लेकर गांव के ग्रामीणों के साथ विवाद करते हुए गाली गलौज की। इसके बाद उसने अपनी स्कॉर्पियो से दो बाइक, चार पहिया वाहन और एक मकान को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त करते हुए अपने ही स्कॉर्पियो वाहन में आग लगाकर फरार हो गया। उसने ऐसा क्यों किया इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर कोई बीच में आता तो उसकी जान भी जा सकती थी। उसकी हरकतों पर विराम लगाने परिजन मौके पर पहुंचे तो सुनील ने स्कॉर्पियो से उन्हें भी मारने दौड़ाया, जिन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हरदीबाजार पुलिस से शिकायत कर दी। आरोपी सुनील केंवट के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने तलाश शुरु कर दी है।

Spread the word