January 14, 2025

ग्राम को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने छेड़ी मुहिम

कोरबा। पुलिस की ओर से संचालित निजात अभियान के अंतर्गत कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम सरमा में प्रचार-प्रसार कर नशा मुक्त समाज स्थापित करने की अपील की गई। ग्रामीण महिलाओं ने गांव में संपूर्ण शराबबंदी करने पहल प्रारंभ की है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के प्रचार अभियान से प्रभावित होकर ग्रामीण नशा छोड़ रहे हैं। ग्राम सरमा नशामुक्त ग्राम बनने की ओर अग्रसर है।

Spread the word