November 23, 2024

कोरबा को चैलेंज के रूप में लिया : एसपी

0 प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोले पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह
कोरबा।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का बिलासपुर तबादला किया गया है। उनके स्थान पर औद्योगिक नगरी कोरबा की कमान गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक उदय किरण संभालेंगे। कोरबा से विदा होने से पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर एसपी सिंह ने कहा कि कोरबा जिला को चैलेंज के रूप में लिया था। मैंने कई दूसरे बड़े जिलों में काम किया है, लेकिन क्षेत्रफल की दृष्टि से कोरबा सबसे बड़ा है। लोगों से जुड़ने का प्रयास किया। इसके लिए निजात अभियान शुरू किया गया था, जिसका बेहतर प्रतिसाद देखने को मिला। अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रखने जागरूक किया गया। पुलिस की टीम शहर से लेकर बीहड़ क्षेत्रों तक पहुंची। इन क्षेत्रों में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। सड़क हादसों के संबंध में उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क हादसे नशे के कारण होते हैं, जिस पर रोक लगाने का हर संभव प्रयास किया गया। अभियान के तहत एक-एक दिन में 200-300 की संख्या में ड्रंक एंड ड्राईव के तहत कार्रवाई की जाती थी। चेकिंग के दौरान लगातार संख्या में कमी आई है। अब औसतन यह 50 रह गई है। कोरबा का कार्यकाल फ्रूटफुल रहा है। अपराध में कमी लाने कार्रवाई की गई। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर हिफाजत अभियान की शुरुआत की गई है। हालांकि इस अभियान को ज्यादा समय नहीं दे सका हूं, लेकिन उम्मीद है कि अन्य अफसर इस अभियान को आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान में कोरबा जिले के लोगों और मीडिया का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि आज का दौरान संचार क्रांति का है इसके बाद भी अखबार की अपनी ही विश्वसनीयता कायम है, जो काबिले तारीफ है। कोरबा की मीडिया भी इस विश्वसनीयता को कायम रखते हुए काम कर रही है।

Spread the word