December 23, 2024

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

0 पाली-दीपका मार्ग में हादसा
कोरबा।
जिले में भारी वाहनों के पहियों के तले आम लोगों की मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। तीन दिन पूर्व जहां उरगा में बाइक सवार दंपती महिला की मौत हो गई, वहीं दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपका पाली मार्ग में तिवरता पेट्रोल पंप के पास शाम करीब 4.30 बजे फिल कंपनी के ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में ग्राम नेवसा निवासी चैत सिंह पिता महेत्तर सिंह (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं सुरेश कुमार पिता घांसी राम (34)निवासी नोनबिर्रा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा सुरेश और चैत सिंह एक मोटरसाइकिल में सवार होकर तिवरता से दीपका की ओर किसी काम से आ रहे थे। उनका एक अन्य साथी दूसरी मोटरसाइकिल में सवार होकर पीछे-पीछे आ रहा था। उनके साथी का कहना है कि नीले डाला बाड़ी ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनके दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Spread the word