December 23, 2024

घर के सदस्य दूसरे कमरे में सोते रहे, चोरों ने ढाई लाख का सामान कर दिया पार

0 सुराग तलाशने खोजी डॉग बाघा की ली गई मदद
कोरबा।
रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम कौरुमौहा में बीती रात एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने नकदी रकम और सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब ढाई लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद मौके पर रजगामार चौकी की पुलिस और डॉग स्कॉड मौके पर पहुंची। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम कौरुमौहा स्थित अमृत लाल धीरहे नामक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने 55 हजार रुपये नकदी रकम सहित करीब ढाई तोला सोने की चोरी कर ली। चोरों ने और भी कई सामानों की चोरी कर ली है। घर से कुछ दूरी पर एक बॉक्स पाया गया है जिसमें से सामान को पार कर चोर अपने साथ ले गए। मकान मालिक ने बताया कि चोरी की घटना में करीब तीन लाख का माल पार हुआ है। मकान मालिक अमृतलाल को शंका है कि गांव में ही रहने वाले किसी व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया होगा, क्योंकि उसने राशन सामान की भी चोरी की है। चोरी के दौरान परिवार के लोग किसी दूसरे कमरे में सो रहे थे। रजगामार चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज मामले की विवेचना की जा रही है।

Spread the word