March 30, 2025

आम आदमी पार्टी ने की जिले में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति

कोरबा। आम आदमी पार्टी छतीसगढ़ ने लोकसभा अध्यक्ष एवं सचिव के बाद प्रदेश में 455 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की है। दिल्ली के बुराड़ी विधायक एवं प्रदेश प्रभारी संजीव झा के दिशा निर्देश पर राज्य में पार्टी अपना संगठित ढांचा तैयार कर रही है। इसके तहत् जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना एवं जिला सचिव गौरव यादव ने कोरबा के चारों विधानसभा कोरबा, रामपुर, कटघोरा, पाली तानाखार में भी 21 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है। प्रत्येक विधानसभा को पांच ब्लॉक में विभाजित किया गया है।
कोरबा विधानसभा से बालको सपन सिंह बहादुर, कोरबा कन्हैया लाल राठौर, एनटीपीसी अमित उपाध्याय, एसईसीएल बिजय साहू, कुसमुंडा-सतीश चंद्रा,रामपुर विधानसभा से रामदुलारी, दिलेश कुमार, ठाकुर राम कंवर, रमेश कुमार मिरी, दया राम, कटघोरा विधानसभा से डॉ. सपुरन दास महंत, दीपक तंवर, राकेश कश्यप, हसनैन अंसारी, सहेन्द्र दास महंत व पाली-तानखार से बिरिज लाल मार्को, लक्ष्मी प्रसाद, विदयाराज, शेरसिंह, भोला राम सोनवानी, भरत यादव नियुक्त किए गए हैं।

Spread the word