April 3, 2025

कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना जनप्रतिनिधियों के फल वितरण करने का अड्डा

विदित हो की कटघोरा में केवल एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र है जिसमे तो परेशानियां बहुत है स्टाफ की भी कमी है इस ओर कोई भी जनप्रतिनिधि धयान नहीं देता है लेकिन जब किसी का जन्मदिन हो किसी पुयतिथि हो तो उन्हें यहाँ के मरीज याद आते है और सभी अपना खुशि मानाने यहाँ फल और ब्रेड लेके चले आते है और मरीजो को क्या परेशानी है इसकी सुध कोई नहीं लेता आप को बताना यह जरुरी है कि स्वास्थ्य केंद्र में जनरल सर्जन नहीं है बच्चो के डॉक्टर नहीं है आँखों के डॉक्टर नहीं है जिससे बहुत सारी परेशानिया है जिसकी नजर किसी नेता और जनप्रतिनिधि को नहीं है

Spread the word