December 23, 2024

ठेका कंपनी एलएएसपीएल कंप्रेसर हाउस के सदस्यों ने थामा इंटक का दामन

कोरबा। इंटक ने मजदूर साथियों के हित में हमेशा कार्य किया है, जिससे प्रभावित होकर बालको प्लांट के ठेका कंपनी एलएएसपीएल कंप्रेसर हाउस के सदस्यों ने बीएमएस की सदस्यता छोड़कर इंटक बालको की सदस्यता ग्रहण कर ली। बालको इंटक महासचिव जयप्रकाश यादव से भेंट कर इंटक की रीति नीति को अपनाते हुए सदस्यता ली गई और इंटक यूनियन के हित में कार्य करने की बात कही। बीएमएस से इंटक में आने वाले सदस्यों में मुख्य रूप से ओम प्रकाश, अरविंद सिंह, संजय सिंह, संतोष सिंह, शेख एजाज, साहिब दास महंत, निलेश महंत आदि है। इंटक में सम्मिलित करवाने में बालको इंटक के प्रतिनिधि विजय सिंह, पारस यादव, राकेश यादव, अरविंद साहू,चीकू, सुशील साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Spread the word