December 23, 2024

कोरबा क्लब की टीम ने जीती राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा

0 बेलाकछार बालको में प्रतियोगिता का समापन, सक्ती जिला रही उपविजेता
कोरबा।
बेलाकछार बालको में आयोजित 10वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कोरबा क्लब ने जीत ली है। फाइनल में उसने सक्ती जिला की टीम को पराजित किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चंद्रा, पार्षद लोकेश्वर चौहान, जनपद सदस्य बलराम साहू, पूर्व सरपंच बंधन सिंह कंवर, सचिव मुखी सिंह कंवर, पूर्व जनपद सदस्य कौशल पटेल उपस्थित रहे। विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

युवा समिति के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की एवं अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन ने कबड्डी के खेल को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण बताया एवं हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए समिति के सदस्यों को बधाई दी। पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रेरित होकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रथम पुरस्कार के सहयोगी भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने हर वर्ष आयोजित होने वाले इस खेल को और भव्यता प्रदान करने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने बताया कि कबड्डी का खेल शरीर को तंदुरुस्त रखने में काफी महत्वपूर्ण होता है। इस खेल से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास दोनों संभव है। भव्य आयोजन के लिए युवा समिति को शुभकामनाएं देते हुए आगामी वर्षों में और भव्य आयोजन के लिए मार्गदर्शन दिया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोरबा क्लब एवं सक्ती जिला के बीच खेला गया। कोरबा क्लब की टीम ने 34 अंक एवं सक्ती जिला की टीम ने 29 अंक प्राप्त किया। इस तरह से कोरबा क्लब की टीम 5 अंकों से विजेता घोषित हुई। विजेता टीम कोरबा क्लब को प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये नकद एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार सक्ती जिला की टीम को 15 हजार रुपये नकद एवं शील्ड, तृतीय स्थान पर बसंतपुर कटघोरा की टीम को 10 हजार एवं चतुर्थ स्थान पर रही वीर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब की टीम को 5000 रुपये नकद एवं शील्ड प्रदान किया गया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब कोरबा क्लब के मूलचंद को 2000 रुपये, बेस्ट रेडर सक्ती जिला के अविनय को 1000 रुपये एवं बेस्ट केचर का खिताब बसंतपुर के कामेश को 1000 नकद एवं शील्ड प्रदान किया गया। निर्णायक के रूप में नागेश ठाकुर, बाबूलाल चंद्रा, शंकर दास वैष्णव, पुरेंद्र मन्नेवार, जीवन लाल वर्मा एवं रामाधार चन्द्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव लीलेश्वर शर्मा, शिक्षक एवं कवि कृष्ण कुमार चंद्रा ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा आईटी सेल के संयोजक लकी नंदा, पूर्व पार्षद सुधीर शर्मा, विशेष सहयोगी अशोक पटेल, चंद्रमणि यादव, युगल किशोर चंद्रा, सुफल दास महंत के अलावा रामनाथ बरेठ, मनहरण पटेल, छोटू लाल देवांगन, देव लाल यादव, प्रदीप चौहान, गणेश राम मंझवार, दिलबोध यादव, दिलीप चौहान, नारायण चंद्रा, तामेश्वर निषाद, राकेश चंद्रा, रेशम लाल साहू, सुखी दास महंत उपस्थित रहे। आयोजन में युवा समिति के अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास महंत, नरेंद्र यादव, सचिव लिलेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील देवांगन, संगठन सचिव तुलेश्वर यादव, प्रेम बरेठ, उपकोषाध्यक्ष कृष्णा पटेल, सह सचिव राजेंद्र दास, लकेश दास, प्रचार सचिव प्रफुल्ल बरेठ, राम चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी मोहन चन्द्रा, सहसचिव टीमन दास, अभिमन्यु देवांगन, बसंत चौहान, प्रमोद बरेठ, रामेश्वर यादव, छवि देवांगन, रिंकू दास, सोनू दास, विनोद राठौर, धनु देवांगन, राजू यादव, करण, रामलाल, गोलू दास, रविदास, रेवती रमण चंद्रा, सागर शर्मा, रोहित, रोहन, संदीप, तरुण, गोपाल दास, ओम, वीरेंद्र पटेल, पुजल देवांगन, अंशु चंद्रा, युवराज देवांगन, विक्की एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word