December 23, 2024

सभी सिटी बसों का संचालन अप्रैल तक हो जाएगा शुरू

0 12 और सिटी बसों को सड़क पर उतारने की तैयारी
कोरबा।
लोगों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। इस बार जिन 12 बसों के परमिट की प्रक्रिया पूरी की जा रही है उसमें सबसे अधिक कोरबा-चांपा रूट पर पांच बसें, कसनिया कटघोरा तक के लिए चार और बालको, दीपका व बांकीमोंगरा के लिए क्रमश: 1-1 बस शुरू की जाएगी। महीने के आखिरी तक 12 बसों का संचालन प्रांरभ हो जाएगा। इस तरह कुल 22 सिटी बसों की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद फिर से 15 सिटी बसों को मार्च में प्रारंभ करने की तैयारी है। अप्रैल तक सभी बसें प्रारंभ हो जाएंगी ऐसी उम्मीद है।
जनवरी में 10 सिटी बसों के साथ सुविधा शुरू की गई थी। कुल 40 एसी और आठ नॉन एसी बसों का संचालन शुरू किया जाना है। जैसे-जैसे बसों का फिटनेस करने के बाद परमिट की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, बसों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। पिछले महीने शुरू की गई 10 बस में से एक बस बांकीमोंगरा, दो बस कोरबा से चांपा रेलवे स्टेशन, रजगामार रूट पर एक बस, कसनिया-कटघोरा रूट पर दो बस, दीपका के लिए दो और बालको से कोरबा रेलवे स्टेशन तक एक बस का संचालन प्रारंभ किया गया था। गौरतलब हो कि पिछले महीने जिन 10 बसों का परिचालन शुरू किया गया था वे परमिट के अनुसार समय से नहीं चल रहे हैं। यात्रियों की शिकायत है कि बसों के सुबह रवाना होने वाली समय पर बसें नहीं छुट रही है। जैसे बांकीमोंगरा के लिए बस को कोरबा रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजकर 4 मिनट पर रवाना होना है। इसी तरह टीपी नगर से चांपा के लिए जाने वाली बस सुबह साढ़े छह बजे हर हाल में रवाना होना है।
0 टाइमिंग नहीं की गई है चस्पा
करीब ढाई साल से बंद बसें शुरू हो चुकी है, लेकिन किसी भी प्रमुख स्थल पर बसों की टाइमिंग चस्पा नहीं की गई है। स्टॉपेज में यात्री बसों का इंतजार करते रह जाते हैं। बसों के भीतर भी टाइमिंग का उल्लेख नहीं है। यात्रियों की मांग है कि नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जैलगांव चौक, दीपका चौक, कुसमुंडा, कटघोरा बस स्टैंड, छुरी, बालको में टाइमिंग चस्पा की जाए ताकि सहूलियत मिल सके।

Spread the word