December 23, 2024

महाशिवरात्रि पर मंदिरों में हुई भोलेनाथ की विशेष पूजा, किया गया रुद्राभिषेक

0 सुबह से ही लोगों की लगी रही भीड़, धार्मिक अनुष्ठान हुए आयोजित
कोरबा।
महाशिवरात्रि पर ऊर्जाधानी भगवान शिव की भक्ति में डूबा रहा। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिरों व घरों में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया गया। मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। कई स्थानों में भोले बाबा की बारात निकाली गई। शिव पार्वती विवाह के लोग साक्षी बने।

श्री श्री शिव परिवार मां काली मंदिर परिसर दुरपा रोड ने भोले बाबा की बारात एवं शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया। शनिवार को दोपहर 1 बजे पावर हाउस रोड स्थित शिव मंदिर से भोले बाबा की बारात पूजा-अर्चना पश्चात निकाली गई। बारात नगर भ्रमण करते हुए मां मनोकामना दुर्गा मंदिर अग्रोहा मार्ग राम मंदिर पुराना बस स्टैंड पहुंची। यहां देव पूजन की विधि की गई। तत्पश्चात यहां से विवाह आगे बढ़कर मां काली मंदिर दुरपा रोड पहुंची। यहां पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह पूर्ण कराया गया। यहां पिछले 8 वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शंकर एवं माता पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह पूर्ण कराया जा रहा है। विवाह आयोजन के दूसरे दिन 19 फरवरी को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक दुरपा रोड में भंडारा का आयोजन रखा गया है। इसके पश्चात शाम 7 बजे से भव्य जागरण का आयोजन होगा, जिसमें दिल्ली, मथुरा, मेरठ से आए कलाकार लोक नृत्य के साथ आकर्षक और रोमांचक झांकियां प्रस्तुत करेंगे। स्थानीय कलाकार भी जागरण की प्रस्तुति इस अवसर पर देंगे। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जगह-जगह भोग वितरित किए गए, जहां लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। टीपी नगर न्यू बस स्अैंड के पास महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा का आनंद उठाया।

Spread the word