December 23, 2024

एसईसीएल के सीएमडी मिश्रा ईटी एसेंट बिजनेस लीडर ऑफ दी ईयर अवार्ड से सम्मानित

कोरबा। सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा को मुंबई के होटल ताज लैंड्स इंड में आयोजित भव्य समारोह में ईटी एसेंट-बिजनेस लीडर ऑफ दी ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह लगातार दूसरा दिन था जब सीएमडी एसईसीएल के लीडरशिप व कुशल कार्य-संचालन की चर्चा बड़े मंच पर हो रही थी। नई दिल्ली में आयोजित गवर्नेंस नाउ-नाइन्थ पीएसयू अवार्डस में भी उन्हें सीएमडी लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया था। मुंबई समारोह में प्रदत्त अवार्ड को एसईसीएल प्रतिनिधिमंडल ने ग्रहण किया।
विदित हो कि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में एसईसीएल वित्तीय वर्ष में ऐतिहासिक नतीजों की ओर आगे बढ़ रहा है। कंपनी ने गत वर्ष समान अवधि की तुलना में कोयला उत्पादन में 20 मिलियन टन से अधिक की वृद्धि दर्ज कर लिया है। वहीं ओबीआर में लगभग 55 मिलियन क्यूबिक मीटर ग्रोथ के साथ कंपनी स्थापना से अब तक के किसी भी वर्ष में सर्वाधिक ओबी निष्कासन की ओर अग्रसर है। इस वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने अप्रैल-दिसंबर 22 की अवधि में पावर सेक्टर को 101.72 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया जो कि गत वर्ष से 10 प्रतिशत अधिक तथा गत अवधि में एसईसीएल से अब तक का सर्वाधिक डिस्पैच है। कैलेंडर वर्ष 2022 में एसईसीएल ने 647 रोजगार भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों में स्वीकृत किया जो किसी एक वर्ष में एसईसीएल की ओर से दिया गया सर्वाधिक रोजगार है। डॉ. मिश्रा के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 22-23 के दूसरी तिमाही तक कंपनी का मुनाफा (अन आडिटेड) 1142.23 करोड़ रुपये अनुमानित है तथा यह गत वर्ष समान अवधि से लगभग 40 प्रतिशत अधिक है। जनवरी से दिसंबर की अवधि में एसईसीएल ने पर्यावरण मंत्रालय से 6 परियोजनाओं के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हासिल करने में सफलता पाई है। डॉ. मिश्रा ने एसईसीएल में कर्मियों के कौशल विकास के लिए मिशन नचिकेता की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत अधिकारियों-कर्मचारियों में लिखने, पढ़ने व सीखने की महत्वपूर्ण प्रवृत्तियों को पोषित किया जा रहा है।

Spread the word