December 23, 2024

युवा कांग्रेस-एनएसयूआई ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन

0 भूपेश बघेल की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा ईडी का सहारा ले रही है-श्याम नारायण सोनी
कोरबा।
ईडी के लगातार कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर युवा कांग्रेस ने कोसाबाड़ी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।
इस अवसर पर राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ईडी के माध्यम से प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं पर टार्गेट करके बदनाम व भयादोहन कर रही है, उससे स्पष्ट होता कि भूपेश बघेल की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत होकर यह कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ये जान चुकी है कि आने वाले चुनाव में दोबारा कांग्रेस की सरकार बन रही है, इसलिए केंद्र की सरकार इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है। इस अवसर पर एआईसीसी समन्वयक अभय तिवारी ने इस प्रकार की घटना को कायराना बताया, और कहा कि मोदी सरकार का चाल चरित्र उजागर होता है। प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव शहजाद आलम ने कहा कि ईडी के इस प्रकार की कार्रवाई भाजपा की दशा को दर्शाता है। पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस नितिन चौरसिया ने भी ईडी को केंद्र सरकार की कठपुतली की संज्ञा दी। इस अवसर पर एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर, शहर अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश प्रवक्ता पंकज सोनी, अल्पसंख्यक से आबिद अख्तर, प्रहलाद साहू, कुलदीप राठौर, द्वारका देवांगन, दिवाकर राजपूत, जय किशन पटेल, अनिल खुंटे, कमल चंद्रा, रितेश पांडे, रजनीकांत, मितेष यादव, दिलेशव यादव, संजय कंवर, नफीस मेनन, शिव यादव, नील गलियार, दीनू महाराज, शिवा केसरवानी, अब्दुल साजिद, रमेश दास, सूर्य प्रकाश पटेल, बबलू, मरुआ, बिट्टू साहू, आकाश पटेल, मोनू ठाकुर, विजय यादव, सुमित दान, आशीष राठौर सहित अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Spread the word