December 23, 2024

झाड़ियों में लगी आग पर दमकल ने पाया काबू

कोरबा। तापमान का पारा अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। धूप चुभने लगी है। गर्मी का एहसास हो रहा है। गर्मी की दस्तक के साथ ही झाड़ियों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ इसी तरह की घटना एसईसीएल क्षेत्र के नर्सरी में सामने आई है। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़े नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता था। एसईसीएल मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत नर्सरी में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी जबरदस्त थी कि आसपास धुआं ही धुआं हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Spread the word