December 23, 2024

रजगामार बैरियर के पास मिली जली हुई लाश

कोरबा। रजगामार बैरियर के पास जंगल में एक व्यक्ति की लाश जली हुई हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह 6 बजे के आसपास शव को जंगल में देखा गया। लोगों की सूचना पर रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसने से उसकी मौत हुई होगी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात में हाईटेंशन तार को चोरी करने के उद्देश्य से खंभे पर चढ़ा होगा और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। मृतक कौन है अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के क्षेत्र के लोगों से उसकी पहचान की प्रयास कर रही है। कबाड़ चोर विद्युत पोल और केबल चोरी कर रहे हैं। इसी वजह से संभावना है कि कबाड़ चोरों ने हाईटेंशन तार की चोरी करने का प्रयास किया होगा और करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई हो। अब देखना है कि पुलिस इस मामले को लेकर क्या खुलासा करती है।

Spread the word