December 23, 2024

मोर आवास मोर अधिकार : सांसद सरोज पांडेय की अगुवाई में भाजपाइयों ने घेरा कटघोरा विधायक का निवास

0 तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा ने हरदीबाजार में पदयात्रा कर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास का घेराव किया। पुलिस की मौजूदगी में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन खत्म किया गया। इसके पूर्व शारदा मंगलम भवन हरदीबाजार में आयोजित आमसभा को सांसद सरोज पांडेय व भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। तत्पश्चात कॉलेज चौक से सांसद सरोज पांडे की अगुवाई में पदयात्रा शुरू की गई। मेन रोड कॉलेज चौक होते हुए पदयात्रा विधायक कंवर निवास स्थान पहुंची जहां घेराव किया गया। कार्यकर्ताओं को रोकने पुलिस टीम व तहसीलदार की मौजूदगी में बैरिकेड लगाया गया था। कार्यकर्ताओं ने पहला बैरिकेड तोड़कर अंदर प्रवेश किया। दूसरे बैरिकेड के समीप पुलिस टीम एवं प्रशासन की ओर से भाजपाइयों को रोका गया। इस दौरान तहसीलदार रविशंकर राठौर को ज्ञापन सौंप कर भाजपा ने घेराव कार्यक्रम समाप्त किया। इस अवसर पर सांसद सरोज पांडे, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, लखन लाल देवांगन, जोगेश लांबा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, ज्योतिनंद दुबे, प्रेमचंद पटेल, नरेश टंडन, चुलेश्वर राठौर, मनोज शर्मा, दुष्यंत शर्मा, पवन गर्ग, अनुप यादव, डॉ. विजय राठौर सहित पार्टी के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word