40 फीट ऊँचे पानी टंकी पर चढ़ी गाय
सफल रेस्क्यू कर बचाई गई जान
कोरबा। एक पानी टंकी में 40 फीट की ऊंचाई तक चढ़ कर उतरने मे असफल और असमर्थ गाय का सफल रेस्क्यू कर जान बचाया गया।
नगर पंचायत पाली वार्ड क्रमांक 3 मे बरसों पुराना उपयोग विहीन पानी टंकी है। इसमें रिसाव होने के बाद यह जर्जर हालत में यथावत है और इसे तोड़ने (नष्ट) के लिए वार्ड वासियों ने कई बार मांग की है क्योंकि हवा के तेज झोंके से इसमें कंपन होता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वहीं पास में ही बिल्कुल सटा हुआ आंगनबाड़ी केंद्र है। यहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने भी आते हैं। यह पानी टंकी खंडहर हालत में खुला पड़ा हुआ है, गुरुवार सुबह मोहल्ले के ही निवासी बुधराम डिक्सेना की एक गाय चरते चरते अचानक इस पानी टंकी पर 40 फीट की ऊंचाई तक सीढ़ियों के सहारे पहुंच गई। उसके बाद वह नीचे नहीं उतर पाई। नीचे उतरने में असफल और असमर्थ होने पर वहां से जोर-जोर से रंभाने लगी, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया । दो-तीन घंटे बाद जब पशु मालिक अपने इस गाय को खोजते खोजते पहुंचा,तो गाय की आवाज सुनकर अचानक उसकी नजर पानी टंकी पर पड़ी। जहां गाय बदहवास हालत में दिखी। जिसकी सूचना पशुधन विकास विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल पशुधन विकास विभाग पाली की एक टीम डॉ. यूके तंवर पशु चिकित्सा सहायक शलयज्ञ के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची। गाय के बदहवास होने और रेस्क्यू करने वालों ने पशु के नीचे गिरने से बचाने के लिए ट्रेंकुलाइजर (बेहोशी का इंजेक्शन) देकर सफलतापूर्वक एवं सुरक्षित टंकी से नीचे उतारा गया। उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन में शशिकांत वारे सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पाली, अनिल कुमार सूर्यवंशी पशु परिचारक विनोद सोनी का विशेष योगदान रहा। वार्ड वासियों ने पुन: इस पानी टंकी को डिस्मेंटल करने की मांग की है।