December 23, 2024

चावल अफरा-तफरी के संदेह में पुलिस ने पकड़ा पिकअप

कोरबा। जिले में सरकारी चावल की अफरा-तफरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाहे-बगाहे ऐसे मामले सामने आते ही रहते हैं। ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगे कुछ वाहनों के चालक और संबंधितों की सांठगांठ सरकारी चावल की कालाबाजारी में लगे चंद लोगों से होने के कारण गरीबों का चावल पीडीएस में न पहुंचकर सीधे व्यापारी के गोदाम में ठिकाने लगाने के लिए पहुंच जाता है। एक ऐसे ही संदेहास्पद मामले में पिकअप वाहन को पुलिस की विशेष टीम ने पकड़ा, जो रात के वक्त शहर क्षेत्र में संचालित एक पीडीएस में भंडारण के लिए निकला था लेकिन कहीं और पहुंच गया।
बताया जाता है कि नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम से शासकीय खाद्यान्न चावल लोड कर शिवाजी नगर में संचालित पीडीएस दुकान क्रमांक 1013 में अनलोड करने के लिए स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 12 एएक्स 3224 में 32 क्विंटल 5 किलो चावल लेकर चालक निकला था। शनिवार रात करीब 8 बजे यह वाहन जिला चिकित्सालय के सामने खड़ा था। इसके बाद शिवाजी नगर की बजाय डीडीएम मार्ग में यह वाहन नजर आया। पीडीएस के गोदाम में चावल लोड करने की बजाय बहुत देर तक गाड़ी को डीडीएम रोड में खड़ी कर चालक टाइम पास करते रहा। कुछ लोग चावल अफरा-तफरी की आशंका पर उक्त गाड़ी की निगरानी में पहले से ही लगे हुए थे। कुछ देर के बाद चावल सहित वाहन को लेकर चालक ट्रांसपोर्ट नगर से मुड़ापार चौक होते हुए बाइपास मार्ग से आगे बढ़ रहा था कि अफरा-तफरी के संदेह पर जिला पुलिस के विशेष टीम को फोन कर जानकारी दी गई। रात करीब 9.30 बजे टीम ने पंजाब होटल के पास रुकवा कर आवश्यक पूछताछ की। शिवाजी नगर के पीडीएस में चावल खाली न कर और इतनी रात सरकारी चावल को लेकर इधर-उधर घूमने के संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर चावल लदा पिकअप को कोतवाली में लाकर खड़ी करा दिया गया। अब मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।

Spread the word