November 7, 2024

ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में आग लगने से मची अफरा-तफरी

कोरबा। शहर के रिस्दी वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब बस्ती के भीतर संचालित हो रही ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटों और लगातार हो रहे विस्फोट से लोग दहशत में आ गए। वार्ड पार्षद की सूचना पर नगर सेना और बालको की दमकल टीम मौके पर पहुंची है और आग को काबू में करने का प्रयास किया गया।
इस घटना को लेकर वार्ड पार्षद ने फैक्ट्री संचालनकर्ता पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बीच बस्ती में संचालित फैक्ट्री को हटाने प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस घटना के बाद बस्तीवासियों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है और वे फैक्ट्री को हटाने की मांग कर रहे हैं। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। जिले में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। दमकल विभाग को आग बुझाने मशक्कत करनी पड़ रही है। आग लगने से आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। अभी गर्मी शुरू नहीं हुई है और इस तरह की घटनाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

Spread the word