December 23, 2024

80 वर्षीय राय ने मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड मेडल

कोरबा। पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर में आयोजित 42वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में कोरबा का प्रतिनिधित्व करते हुए 80 वर्षीय बीएल राय ने तीन मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। नेशनल, इंटरनेशनल स्तर पर 100 से अधिक मेडल जीतने वाली राय ने इस उपलब्धि से साबित कर दिया कि संकल्प और हौसलों के लिए उम्र का पड़ाव कोई मायने नहीं रखता।
80 वर्ष की आयु में भी युवाओं जैसी हौसला रखने वाले बीएल राय ने मेदनीपुर में आयोजित चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान हासिल कर दो गोल्ड मेडल हासिल किए। वहीं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। राय ने बताया कि खेल प्रति उनकी रुचि के माध्यम से युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि खेल से न केवल शारीरिक फिटनेस बनी रहती है वरन भविष्य भी सुनहरा होता है। बाल्को कंपनी से सेवानिवृत्त होने के बाद बीएल राय की पहचान स्पोर्ट्स मेन के रूप में आज भी बनी हुई है। वे शहर के बड़े निजी स्कूलों में बतौर स्पोर्ट्स टीचर रहते हुए छात्रों को मुकाम दिलाने में सफल रहे हैं। वर्तमान में सृष्टि मेडिकल कॉलेज एंड इंस्टीट्यूट में स्पोटर्स टीचर के रूप में सेवा दे रहे हैं। वर्ष 1965-70 के बीच ईस्ट बंगाल की टीम से इंडिया के लिए फुटबॉल खेल चुके राय ने बताया कि उनका पसंदीदा खेल फुटबॉल ही है। फुटबॉल से जो पहचान मिली है उसे वे कभी नहीं भुला सकते। कोरबा जिले की फुटबॉल टीम के कोच रहते हुए टीम को श्रीलंका में इंटरनेशनल में प्रतिनिधित्व कर चुके राय ने बताया कि तब उनके नेतृत्व में उनकी वूमन टीम विजेता बनकर लौटी थी। उम्र के साथ दौड़ भाग नहीं कर पाने के कारण एथलेटिक्स गेम्स में बने हुए हैं।

Spread the word