December 23, 2024

दल से बिछड़े हाथी ने दर्रीपारा में मचाया भारी उत्पात

0 एक ग्रामीण के मकान को ढहाया
कोरबा।
जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरबा और कटघोरा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। वन अमला हाथियों पर निगरानी रखकर उन्हें जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहा है। मगर हाथी गांव में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। दल से बिछड़े हाथी का उत्पात सामने आया है।
कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में सक्रिय 18 हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी अलग होकर आधीरात को सिरमिना सर्किल के दर्रीपारा पहुंच गया और यहां उत्पात मचाते हुए वेद सिंह पिता रामलाल नामक एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया। इससे ग्रामीण व उसका परिवार बेघर हो गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुबह मौके पर पहुंचे और रात में किये गये नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही दंतैल की निगरानी में भी जुट गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कापा नवापारा में 18 हाथी घूम रहे हैं। उसमें से एक हाथी यहां पहुंचा और नुकसान पहुंचाया है। दर्रीपारा में घर तोड़ने के बाद हाथी हसदेव नदी को पारकर पिपरिया की ओर चला गया। उधर पसान रेंज में भी 11 हाथी सेमरहा गाड़ागोड़ा के जंगल में विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। इस बीच कोरबा वनमंडल के बालको रेंज में मौजूद हाथियों का झुंड दुधीटांगर पहुंच गया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक झुंड में 6 नन्हें हाथी भी शामिल होने के कारण आगे नहीं बढ़ रहा है। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है। झुंड में बच्चों के होने के कारण हाथी काफी आक्रामक हैं, इसलिए क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणोंं को जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।

Spread the word