कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन का प्रांतीय धरना 18 मार्च को राजधानी मे
कोरबा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक 13 मार्च को शिक्षक सदन मे आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। लगभग 3 लाख कर्मचारियों की 4 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर 18 मार्च को प्रांतीय धरना रायपुर किया जायेगा। जिसमे कोरबा से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्णय लिया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर जिला स्तरीय अनेकों बार आंदोलन किया जा चुका है किंतु सरकार द्वारा कर्मचारी हितों में कोई निर्णय नहीं लिया गया है जिससे छत्तीसगढ़ में कार्यरत सभी संवर्ग के कर्मचारी अधिकारी पीड़ित हैं। प्रमुख मांग में विभिन्न संवर्गों का वेतन विसंगति दूर करने, सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता, 5 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता व चार स्तरीय वेतनमान को लेकर पिंगुआ कमेटी की सिफारिश को अविलंब जारी किये जाने को लेकर धरना में शामिल होंगे। वहीं जिला स्तरीय बैठक में कार्यकारिणी विस्तार किया गया। डॉ. कमल कुमार गुप्ता सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी कटघोरा एवं विनोद कुमार यादव चतुर्थ शा. कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन सचिव को जिला उपाध्यक्ष एवं मानसिंह राठिया व्याख्याता जिलाध्यक्ष छग शिक्षक संघ को जिला कोषाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ जिले के परिवर्तित अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में हिन्दी माध्यम के पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को अन्य हिन्दी माध्यम के शा.विद्यालयों के रिक्त पदों पर समायोजन किए जाने निर्णय लिया गया। जिसे जिलाधीश के समक्ष मांग पत्र सौंपे जायेगे। फेडरेशन के जिला संयोजक केआर डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, सत्यनारायण, शिव, ओमप्रकाश बघेल ने पदाधिकारियों को प्रांतीय धरना में शामिल होने अपील की है। बैठक मे अरुण चौधरी, नकुल सिंह राजवाड़े, सत्यव्रत जंगड़े, आरडी केशकर, बीडी बैष्णव, विनोद यादव, प्रफुल्ल एक्का, हरीश कुमार राठौर, गितेश कुमार सिंह, एलएन मिश्रा, एसके द्विवेदी, बीआर बाघमारे, टीआर कुर्रे, राजेश राय एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
—————-