December 23, 2024

नवा आंगनबाड़ी भवन का शुभारंभ


हरदीबाजार। रावतपारा उतरदा के रेल डबरी में नवा आंगनबाड़ी भवन का शुभारंभ सोमवार को जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल ने किया। मोहल्ला वासियों एवं आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता व सहायिका ने जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल से मांग किया था कि रेल डबरी के रावतपारा में आंगनबाड़ी भवन बनाया जाए।  मांगपत्र पर स्वीकृति कराते हुए 6 लाख 45 हजार रुपए की लागत से नवा आंगनबाड़ी भवन बनाया गया। शुभारंभ अवसर पर ओंकार सिंह नेटी सरपंच ग्राम पंचायत उतरदा, मानसाय कश्यप, फिरथ यादव, विष्णु यादव, भानु नेताम, गौरी राठौर सहित मोहल्ला वासियों एवं आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे ।

Spread the word