December 23, 2024

श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई ने बरपाली स्थित चुहरी में होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया था। समारोह में वन भोज का कार्यक्रम भी रखा गया था। सर्वप्रथम संघ के सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारी तथा मीडिया कर्मियों का पुष्पमाला एवं गुलाल लगा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र वरिष्ठ पत्रकार घासी गिरी गोस्वामी, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर, पत्रकार संघ के संरक्षक राजू खत्री, केके जायसवाल, सभापति अमृत चौहान, जनपद सदस्य रामप्यारे बिंझवार, सुखदेव कैवर्त, बिरजू बाला, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, शशिकांत डिक्सेना, ओम गभेल, राजेश मिश्रा, राजू, तोप चंद बैरागी, नायर ,श्रीधर नायडू, जीडी मिश्रा, श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई के अध्यक्ष बलराम वैष्णव, सचिव महेत्तर गोस्वामी, उपाध्यक्ष सूर्यकांत राठौर, जगदीश पुरी, फलेश पांडेय, रितिक वैष्णव, नवीन श्रीवास, संजु वैष्णव, देव महतो, नरेश पटेल, निल कमल, श्याम कंवर, श्याम पटेल, शिव रतन कुर्रे, सुमित सरकार एवं क्षेत्र के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। समारोह का समापन संरक्षक राजू खत्री ने आभार व्यक्त कर किया।

Spread the word