December 23, 2024

विधायक कंवर के जन्मदिवस पर समर्थकों ने जगह-जगह किया स्वागत, जन्मदिन की दी बधाई

0 सर्वप्रथम श्री राम जानकी मंदिर एवं सप्त देव मंदिर पहुंचकर क्षेत्र के सुख शांति की विधायक ने की कामना
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर के जन्मदिवस पर उनके निवास में सुबह से ही पहुंचकर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर फूल माला एवं बुके देकर मिठाई खिलाया गया।
सर्वप्रथम विधायक कंवर ने लीलागर नदी तट पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर पहुंचकर क्षेत्र की सुख शांति कामना के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं हरदीबाजार बस स्टैंड स्थित सत्यदेव मंदिर में दुर्गा माता की पूजा अर्चना कर बुजुर्गों व समर्थकों को गंझा भेंट किया। यहां कार्यकर्ताओं ने विधायक को लड्डू से तौलकर जन्मदिन मनाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना एवं उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना के साथ फल वितरण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने पुष्प एवं बुके से स्वागत कर केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने विधायक कंवर की दीर्घायु की कामना करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया एवं मानदेय बढ़ाए जाने पर आभार व्यक्त किया। इसी तरह बोईदा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जन्मदिन मनाया गया। सरईसिंगार बजरंग चौक स्थित संकटमोचन मंदिर में पूजा अर्चना कर मत्था टेक कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान इंटक के जिला अध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने महामाला पहना कर विधायक कंवर को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान क्षेत्र के कार्यकर्ता, शुभचिंतक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान दयाराम कंवर, रमेश अहिर, पुष्पेंद्र शुक्ला, रामशरण कंवर, चंद्रहास राठौर, सैय्यद कलाम, भैयाराम यादव, इंद्रपाल सिंह कंवर, गुलशन जायसवाल, कुलदीप राठौर, सुनील दुबे, राहुल जायसवाल, गणराज सिंह कंवर, प्रमीला कंवर, मीरा कंवर, प्रभा सिंह तंवर, कांति मधुकर, डॉ. ए.एन कंवर, युधेश सांडे, गणेश प्रभुवा, विकास सिंह, विजय जायसवाल, कौशल श्रीवास, युवराज सिंह कंवर, हरसेन महंत, मयंक राठौर, शुभम शुक्ला, दिलीप राठौर, लक्ष्मी बंजारे, संतु चौहान, सत्या सिंह कंवर, राधा जायसवाल, जेपी तिवारी, थाना प्रभारी मयंक मिश्रा, शरद गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, निलेंद्र राठौर, सोनू नामदेव, कमल डिक्सेना, चित्रपाल श्रीवास, अंजली श्रीवास, हेमलता जगत, घासीनायक, दशरथ कंवर, मुकेश बर्मन, शत्रुहन यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word