December 24, 2024

कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर जाम से निजात नहीं, लोग परेशान

0 भारी वाहनों के जाम में फंस रहे बाइक और चार पहिया वाहन चालक
कोरबा।
कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर जाम से निजात मिलने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से स्थिति जस के तस बन जाती है। वर्तमान में थाना चौक से लेकर इमलीछापर चौक, कुचेना मोड़, शिव मंदिर चौक तक भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। लोगों को इन भारी वाहनों के बीच आवागमन करने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है।

आमजन के साथ साथ एसईसीएल कर्मी, स्कूली बच्चे सभी जाम में फंस रहे हैं। बीते दिन हुई बारिश से कुसमुंडा खदान का सर्वर उड़ गया था। इसके कारण कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों की कतार लगी थी। सुधार के बाद भी जाम की स्थिति फिर से निर्मित हो गई है। जानकार बताते हैं कि सर्वमंगला मंदिर में नवरात्र के अवसर पर कुसमुंडा खदान के चार नंबर बैरियर से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है, जबकि 4 नंबर बैरियर से कनबेरी मार्ग होते हुए उरगा मार्ग की ओर चांपा रायगढ़ जाने इस मार्ग का उपयोग अब किया जा सकता है। परंतु चार नंबर बैरियर बंद हो जाने से सभी गाड़ियां कुसमुंडा होते हुए आवागमन कर रही हैं। इसके अलावा शिव मंदिर चौक के पास फोरलेन निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण भी लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। शिव मंदिर चौक से आगे इमलीछापर की ओर कुछ दूरी तक डामरीकरण सड़क के बीच में सीसी रोड का निर्माण हो चुका है, जो वर्तमान में सफेद हाथी साबित हो रहा है। इमलीछापर पर आने वाले समय में बनने वाले ओवर ब्रिज के चलते यहां पर फोरलेन निर्माण का कार्य भी बंद हो गया है। इस कारण भी इमलीछापर पर सकरे पुल पर हर दिन जाम लग रहा हैं। थाना चौक के पास कुसमुंडा खदान आने-जाने वाले मार्ग पर भी भारी वाहन का जमावड़ा भी जाम की एक वजह है। वर्तमान में कॉलेज की परीक्षाएं चल रही है, जिससे परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ गई है। बड़ी संख्या में कोयलांचल से विद्यार्थी शहर के महाविद्यालयों में परीक्षा देने पहुंचते हैं।

Spread the word