December 23, 2024

*कुसमुंडा मार्ग में फिर हादसा, कनबेरी सड़क के नहर में जा समायी खाली ट्रेलर, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान.*

कुशमुंडा/शारदा पाल

कोरबा: कनबेरी होते हुए कुसमुंडा की ओर जाने वाली नहर रोड सड़क इन दिनों हादसों की सड़क बन गयी है. कुछ दिनों पहले एक ट्रेलर नहर के किनारे पलट गयी थी तो वही आज फिर एक खाली ट्रेलर सीधे नहर में ही जा समाई. ड्राइवर ने जैसे तैसे केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई. हमारे प्रतिनिधि शारदा पाल से मिली जानकारी के मुताबिकजब खाली ट्रेलर (CG 12 S 6315) कुसमुंडा की तरफ लौट रही थी तभी चालक ने ट्रेलर से नियंत्रण खो दिया और सीधे नहर में ही वाहन उतर दिया. हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आयी है.

Spread the word