December 23, 2024

सेवानिवृत्ति पर कॉलोनीवासियों ने किया ज्ञानचंद का सम्मान

कोरबा। एसईसीएल रजगामार से ज्ञानचंद साहू की सेवानिवृत्ति पर बी टाइप कॉलोनीवासियों ने उनका सम्मान किया। उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कॉलोनीवासियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया। साहू रजगामार एटक अध्यक्ष के रूप में कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव मुखर रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक एसईसीएल में अपनी सेवाएं दी। कॉलोनीवासियों ने उनके सुखमय जीवन की कामना की। कॉलोनीवासियों की ओर से दिए गए सम्मान को लेकर साहू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे जीवन की अमूल्य पूंजी बताई। उन्होंने कहा सेवानिवृत्ति पर कॉलोनीवासियों का दिया सम्मान उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। वे हमेशा लोगों के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समारु टंडन, गणेश भारद्वाज, संपत ज्वाला प्रसाद, शरद जायसवाल, नवधा, मोहन, समारु, जीतलाल, सहित अन्य लोग परिवार सहित उपस्थित रहे।

Spread the word