December 23, 2024

चिटफंड कंपनी : सर्वमंगला प्रापर्टीज लिमिटेड की जमीन की हुई नीलामी, निवेशकों के लिए बड़ी राहत

बरपाली। चिटफंड कंपनी सर्वमंगला प्रापर्टीज लिमिटेड की संपत्ति की नीलामी सोमवार को बरपाली तहसील कार्यालय में हुई। जिससे 31 लाख रुपए जिला प्रशासन के खाते में आ गई। प्रशासन अब वसूली की राशि को निवेशकों को शीघ्र लौटाने की बात कही है। जो निवेशकों के लिए बड़ी राहत होगी। कम समय मेंं राशि डबल करने सहित अन्य लालच देकर विभिन्न चिटफंड कंपनियों द्वारा जिले के हजारों लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। जिला प्रशासन द्वारा फ्राड चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर की गिरफ्तारी व उनके संपत्ति को कुर्क कर नीलामी करने के बाद निवेशकों को उनके डूबे रकम को वापस करने की कार्रवाई की जा रही है। कोथारी गांव में चिटफंड कंपनी सर्वमंगला प्रापर्टीज लिमिटेड की जमीन थी, जिसकी नीलामी की गई। नीलामी में 8 लोगों ने भाग लेकर बोली लगाई और 31 लाख रुपये में जमीन की नीलामी हुई। सर्वमंगला प्रापर्टीज लिमिटेड की संपत्ति तहसील बरपाली के अंतर्गत गाँव कोथारी में स्थित पहनं 11 भूमि खसरा नं.124 रकबा 64 डिसमील में से 12 डिसमील जमीन एनएच 149 बी में अर्जित के उपरांत, बाकी बचे 52 डिसमील जमीन की नीलामी प्रक्रिया छग निक्षेपको के हित संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत किया गया। नीलामी बोली में रुप नारायण वर्मा राजेन्द्र प्रसाद नगर कोरबा, नंद किशोर सिंह ठाकुर पोड़ी बहार, झाड़ू राम कुर्रे कथरीमाल, सुन्दर लाल साहू खरहरी, सुनीता साहू कराईनारा, आंचल अग्रवाल निहारिका कोरबा, राज रानी अग्रवाल निहारिका कोरबा, विक्रम लांबा कोरबा ने हिस्सा लिया। सबसे ज्यादा बोली रुप नारायण वर्मा ने 31 लाख रुपये लगाई और जमीन अपने नाम किया। नीलामी की रकम जिला प्रशासन के खाते में आ गई। प्रशासन ने अब वसूली की राशि को प्रक्रिया के बाद निवेशकों को शीघ्र लौटाने की बात कही है। जो निवेशकों के लिए बड़ी राहत होगी।

Spread the word