December 25, 2024

वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरबा ने भिलाई ने हराया

कोरबा। सिमगा में राज्य स्तरीय वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की छह टीमों ने भाग लिया। कोरबा की टीम ने लीग मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया। कोरबा की टीम लीग मुकाबलों में टेबल टॉपर रही। फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा।
कोरबा वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर ने बताया कि प्रतियोगिता में कोरबा वेटरन क्रिकेट टीम ने भी हिस्सा लिया। अपने सभी लीग मैच जीतकर कोरबा वेटरन की टीम पूल में टॉप रही और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला कोरबा वेटरन और भिलाई वेटरन टीम के मध्य खेला गया, जिसमें कोरबा की टीम उपविजेता रही। कोरबा टीम की कप्तानी सरोज राठौर ने की। प्रतियोगिता में खिलाड़ी कृष्णा द्विवेदी, रंजीत धीमान और रतन भार्या के साथ सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरबा की टीम के उपविजेता बनने पर शहर के खेल प्रेमियों में हर्ष का वातावरण है।

Spread the word