March 24, 2025

एसईसीएल में विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

कोरबा। गेवरा एरिया के एसईसीएल कर्मी पंप ऑपरेटर, फीटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, लाइनमैन के हेल्पर समेत अन्य पदों पर चयनित होने 12 अप्रैल को ट्रेड टेस्ट आयोजित हुई। सुबह 11 बजे आवेदन करने वाले कंपनी के एरिया कर्मचारी सीईटीआई गेवरा में उपस्थित हुए। ट्रेड टेस्ट में सफल कर्मचारियों को प्रारंभिक नियुक्त के उपरांत 6 माह की प्रशिक्षण अवधि को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा। श्रमशक्ति बजट में उपलब्ध खाली पदों के अनुसार इसे भरने विभागीय कर्मचारियों की ट्रेड टेस्ट ली जाएगी। आवेदित कर्मचारियों के ट्रेड टेस्ट में उपस्थित नहीं होने पर विभागीय चयन प्रक्रिया में विचार नहीं किया जाएगा। शाम को ही सीईटीआई गेवरा में रूम ब्वाय, वार्ड ब्वाय, तकनीकी व पर्यवेक्षीय, श्रेणी-एच, ड्रेसर ग्रेड-2, तकनीकी व पर्यवेक्षीय ग्रेड-ई के पदों पर चयन करने आवेदन करने वाले कर्मियों का ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा।

Spread the word