December 25, 2024

मारुति कार की ठोकर से दो आरक्षक घायल

कोरबा। कटघोरा थानांतर्गत सलोरा के पास शाम लगभग 7 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार मारुति 800 कार ने कटघोरा थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एक आरक्षक का एक पैर बुरी तरह जख्मी होकर टूट गया तो दूसरे आरक्षक को गंभीर चोटें आई है। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस की टीम को मौके पर रवाना किया। दुर्घटनाकारित कार चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल 112 के माध्यम से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मौके से फरार हो चुके कार चालक का पीछा करते हुए प्रधान आरक्षक व उनकी टीम ने छुरी के पास जाकर धरदबोचा। जांच में कार चालक के शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है। फिलहाल घायल आरक्षक के पैर का प्राथमिक उपचार के बाद कटघोरा थाना प्रभारी ने घायल को बिलासपुर भेजने की बात कही। कटघोरा पुलिस ने मारुति कार को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Spread the word