ज्योतिबा फुले शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित हुईं रमा
कोरबा (कटघोरा)। महिला संगठन कटघोरा की अध्यक्ष रमा साहू ज्योतिबा फुले शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित हुईं हैं। छत्तीसगढ़ स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन धमतरी में किया गया। समारोह में उन्हें शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि रमा साहू ने आर्थिक रूप से कमजोर 1500 से अधिक महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान दिया है। उन्होंने महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटरी पैड तथा मास्क का वितरण किया था। इसके अलावा विधिक जानकारी, शिक्षा, बाल नि:शक्त कल्याण, खेल, स्वास्थ्य, बाल वीरता, ग्रामोत्थान, दलिता उथान, महिला सशक्तिकरण, शैक्षणिक गुणवता, विकास नशाबंदी, लोककला, साहित्य संस्कृति, व्यक्तित्व एवं समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्र में बहु आयामी रचनात्मक माध्यमों से सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनका कार्य उत्कृष्ट एवं प्रभावोत्पादक है। इसके लिए इनको महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा रत्न अवार्ड प्रदान किया गया है। रमा साहू पूर्व में कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित हो चुकी हैं।