December 23, 2024

बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ एचटीपीपी की नई कार्यकारिणी गठित

0 केदार राठौर अध्यक्ष व एसके बंजारा संगठन सचिव
कोरबा।
भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ शाखा कोरबा पश्चिम की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। संघ कार्यालय में चुनाव प्रभारी सीएस दुबे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ की उपस्थिति में किया गया।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष का दायित्व केदार राठौर को सौंपा गया। कार्यकारी अध्यक्ष केएन पटेल, शिवचरण साहू, उपाध्यक्ष गुरूचरण चन्द्रा, जीवन प्रकाश चन्द्रा, विनीत निर्मलकर, शब्बीर मेमन, रोजलिण्ड सिग्स, संगठन सचिव एसके बंजारा, पवन कुमार ठाकुर, सचिव हेतराम खुंटे, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सह सचिव केएन यादव, बृजेश विश्वकर्मा, महेश कुमार गौतम, कमल गढ़ेवाल, आरके जैश, पुष्पा भानू, शंकर लाल चन्द्रा, प्रचार सचिव रोहित गमेल, योगेश कुमार कश्यप, जैनेन्द्र निर्मलकर, रामगोपाल राठौर, रामगोपाल साहू, प्रेमेश्वरी राठौर चुने गए हैं। कार्यालय मंत्री नारायण प्रसाद साहू, विवेक सिंह राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेश वैष्णव, बहारन साहू, मणिकांत शुक्ला, किशन गायकवाड़, राजकुमार राठौर, रमेश कुमार साहू, अरविन्द भारद्वाज, भास्कर राव, सिद्धार्थ पाण्डेय, भगत राम यादव, जीत सिंह, हिमांशु जायसवाल, विश्वास पटेल, संजय राठौर, विवेक सोनी, खगेश साहू, अक्षय भारिया, इदरिश मेमन, गोपेश दुबे, दीपक राठौर, विशेष सलाहकार सदस्य सीएस दुबे, नारायण प्रसाद राठौर, डी. वेंकटराव, गणेश जायसवाल, कांशीराम चन्द्रा नियुक्त किए गए हैं। कार्यक्रम भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री व राष्ट्रीय बिजली उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ रायपुर के महामंत्री सुरेश कुमार साहू, संयुक्त महामंत्री शब्बीर मेमन, भारतीय संविदा मजदूर महासंघ के अध्यक्ष बजरंग चन्द्रा, सचिव एमएम पांडे की उपस्थिति में हुआ। नई कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री जायसवाल ने सभी को भारतीय मजदूर संघ की विचारधारा से अवगत कराया। हर समय प्रथम चिंता राष्ट्रहित, द्वितीय चिंता उद्योग हित तथा अंतिम चिंता में श्रमिक हित होना चाहिये, क्योंकि राष्ट्र रहेगा तो उद्योग रहेंगे और उद्योग रहेगा तो श्रमिक रहेगा। साथ ही भारत के सम्पूर्ण ठेका श्रमिकों के साथ हो रहे शोषण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 26 अप्रैल को आईटीआई चौक पर आमसभा और रैली पश्चात् कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Spread the word