December 23, 2024

जुआ फड़ में पुलिस की दबिश, 6 पकड़े गए

कोरबा। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन रोड के पास फड़ लगाकर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 2 मोटरसाइकिल एवं 4945 रुपये नकदी के साथ 52 पत्ती ताश व 6 मोबाइल जब्त किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस व साइबर सेल ने यह कार्रवाई की। सूचना के बाद स्टेशन रोड शनि मंदिर के पास कोतवाली टीआई निरीक्षक रूपक शर्मा एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने जुआड़ियों को भागने से पहले दबोच लिया। पकड़े गए जुआरियों में समीर खान पिता आसिफ खान (28) पुरानी बस्ती दुरपा रोड, सनत कुमार यादव पिता भैयाराम यादव (44) इमलीडुग्गू, विष्णु कुमार पिता स्व. सीताराम गुप्ता (36) सीतामढ़ी रमेश गली, सम्मी खान पिता सफी मोहम्मद (35) इमलीडुग्गू, कमल अग्रवाल पिता महेंद्र अग्रवाल (41) सीतामढ़ी चौक व श्याम सुंदर अग्रवाल पिता नानक चंद अग्रवाल (50) सीतामढ़ी मेन रोड शामिल हैं।

Spread the word