December 23, 2024

विद्युत विभाग के इलेक्ट्रीशियन ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा। विद्युत विभाग के इलेक्ट्रीशियन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव गुरुवार को घर में ही पंखे से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वह कई दिनों से परेशान चल रहा था। हालांकि उसकी खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है।
मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। रूपनारायण सीएसईबी कर्मी है और पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। इस संबंध में तुलसी नगर जोन के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर बस्ती निवासी रूपनारायण चौहान (29) विद्युत विभाग में पांच साल से इलेक्ट्रीशियन के पद पर संविदा में पदस्थ था। उसके पिता की करीब एक साल पहले मौत हो चुकी थी। इसके बाद से मां, दो भाई और बहन की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी उसी के ऊपर आ गई। परिजनों ने बताया कि वह कई दिन से परेशान चल रहा था। इसको लेकर उससे पूछा भी, पर उसने कुछ नहीं बताया।

Spread the word